मनोहरपुर-सरहुल(खद्दी पूजा) में शामिल होकर,भाजपा ज़िला संगठन प्रभारी श्री तुबिद ने दी सरहुल की बधाई.

मनोहरपुरः भाजपा ज़िला संगठन प्रभारी जे बी तुबिद सोमवार को मनोहरपुर में आयोजित सरहुल पर्व सह मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.वहीं श्री तुबिद जी ने प्रकृतिक पूजक एवं झारखंड के आदिवासियों,मूलवासीयों का सरहुल पर्व सबसे बड़ा त्योहार बताया.साथ ही उन्होंने सभी को सरहुल त्योहार यानी नववर्ष के शुभआगमन पर बधाई व शुभकामनायें दी.इस मौक्के पर मनोहरपुर,आनंदपुर सरना कुडूख समाज के पदाधिकारी बोदे खलखो,रोबि लकड़ा,बंदना उराँव,भीमसेन तिग्गा,बहनु तिर्की,इंद्रजीत समद,पूर्व ज़िप सदस्या ज्योति मैरल,तरुण संवैया समेत सरना समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.