मनोहरपुर-क़ोरोना काल से बंद पड़े यात्री ट्रेनों का परिचालन को लेकर,अब रेल के ख़िलाफ़ होगा ज़ोरदार आंदोलन.पूर्व मुख्य मंत्री- मधु कोड़ा.
मनोहरपुरःचक्रधरपुरः रेल मंडल अंतर्गत क़ोरोना काल से बंद पड़े यात्री ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरू नहीं किए जाने से आम जनताओ में भारी आक्रोस हैं.वहीं कांग्रेस के शिखर नेतृत्व आम जनता के समर्थण में रेल प्रशासन के विरुद्ध आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है.चूँकि टाटानगर,चाईबासा चक्रधरपुर एवं राउरकेला आने जाने में आम यात्री व गरीब जनता त्राहिमाम है.यह सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी की लड़ाई नहीं है,आम जनता की लड़ाई है.बुधवार को आयोजित रेल यात्रा सेवा जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत मनोहरपुर अवस्थित हाजरा प्रांगण में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने ये बात कही.उन्होंने कहा,की विगत क़ोरोना काल से टाटा-चक्रधरपुर -जामदा-गुवा बडबिल आने जाने वाली रेलयात्री एक्सप्रेस,लोकल पेसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है.जबकी इस संबध में पश्चिमी सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा ने रेल प्रशासन के वरीय अधिकारिक,डीआरएम समेत केंद्रीय रेल मंत्रालय को भी अवगत कराया हैं.बावजूद इस समस्या को सुलझाने के वजाय नज़र अंदाज़ किया जा रहा है.क्षेत्र के लोगों का अब सब्र का बांध टूट चुका है.श्री कोड़ा ने कहा,की रेल धरना प्रदर्शन आंदोलन को धार देने के लिए वे जल्द ही पद यात्रा एवं लोगों से एक मुट्ठी चावल व एक रुपया का सहयोग लेंगे.इसके लिए पार्टी संगठन नेतृत्व को भी तैयार रहने को कहा है.वही इस बैठक को कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष अंबुराय चौधरी,ज़िला यूथ अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा,समेत पार्टी के अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया.इस मौक्के पर वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण नाग, अशोक सिंह,अशर्फ़ी राय,राज शर्मा,नीलिमा राय,बालेमा चाकी,दर्शन महतो,जयप्रकाश महतो,भरत महतो,दिलवर खाखा,शौरभ महतो,सुनिया पुर्ती.रामसिंह समाद,समेत काफ़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्त्ता व समर्थक उपस्थित थे.