मनोहरपुर,ज़रायकेला-मार्ग लाईलोहर मोड़ समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत चार घायल,एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.
मनोहरपुरः ज़रायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर ज़रायकेला मार्ग अवस्थित लाईलोहर मोड़ के समीप बुधवार दोपहर सड़क हादसे में एक महिला समेत पाँच लोग घायल हो गया.वहीं इस दुर्घटना में चार गंभीर एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी है.मौक्के पर पहुँचकर ज़रायकेला पुलिस सभी घायलों को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा सभी घायलों का इलाज चल रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक़ बायक चालक तिरिलपोषी से मनोहरपुर की ओर जा रहा था.वही सायकल सवार ज़रायकेला से लाईलोहर की ओर जा रहा था.तभी लाईलोहर मोड़ के समीप बायक चालक ने आगे जा रहे सायकल सवार को धक्का मार दिया.जिससे बायक के चपेट में आने से सायकल सवार समेत बायक पर बैठे तीन लोग एवं सायकल पर बैठे एक युवक और एक महिला घायल हो गया.वहीं इस सड़क दुर्घटना में सभी पाँचो घायलो का नाम इस प्रकार है.जिसमें तिरिलपोषी निवासी बायक चालक 23वर्षीय युवक ग़ोमाई गुड़िया,60 वर्षीय बुधराम गुड़िया एवं सायकल चालक बानो थाना लचड़ागड़ निवासी 25 वर्षीय डिबिय डांग एवं ज़रायकेला थाना लाईंलोहर की 36 वर्षीय जिरामुनी होनहागा एवं 20 वर्षीय महेंद्र गुड़िया आंशिक रूप से घायल है.वहीं ज़रायकेला पुलिस इस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई में जुटी.