मनोहरपुर धानापाली मार्ग गोपीपुर में कार के चपेट में आने से स्कूली छात्रा घायल,मनोहरपुर पुलिस कार चालक को ले गया थाना.

मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर ऊँधन धानपाली मुख्य मार्ग अवस्थित गोपीपुर के समीप शाम को एक बिना नंबर प्लेट कार के चपेट में आने से स्कूली छात्र 14 वर्षीय नीलिमा महतो घायल हो गई.उसके दाँए हाथ में गंभीर चोटें आइ है.बच्ची निलिमा गोपीपुर गाँव की रहने वाली है.बच्ची को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची कोचिंग क्लास से अपनी सायकल से मनोहरपुर से घर लौट रही थी.तभी उक्त कार के चपेट में आ गई.इसके बाद कार चालक के चपेट में आने से और दो सायकल सवार बाल बाल बच गया.किंतु घटना के बाद भी कार चालक ने अपनी हमदर्दी नहीं दिखाई.अलबत्ता ग्रामीनो पर पुलिसिया रसूख़ दिखाने लगा.वहीं जब वहाँ के ग्रामीनो ने उक्त कार चालक को घेर लिया और उसे मनोहरपुर पुलिस के हवाले कर दिया.विदित हो,की कार चालक युवक मनीष बोदरा चक्रधरपुर का रहने वाला है.एवं ज़रायकेला थाना में वायरलेस आपरेटर के पद पर कार्यरत है.घटना में मौजूद प्रत्यच्छदर्शियों ने बताया की उक्त कार चालक की पुलिसिया दबंगई ही उस पर भारी पड़ी है.जबकी इस घटना को लेकर पुलिस अग्रेतर क़ारवाई कर रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.