मनोहरपुर-प्रखंड साधन केंद्र में,विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों व अनाथ बच्चों का नामांकन के लिए हुई बैठक.

मनोहरपुरः बुधवार आज दिनांक 6/4/2022 को प्रखण्ड संसाधन केन्द्रमोहापुर में रुअर कार्यक्रम 2022 के अंतर्गत डहर एप्स में विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित हेतु आनंदपुर प्रखण्ड के तीन विद्यालय तथा मनोहरपुर प्रखण्ड के 6 विद्यालय के शिक्षकों के संग बैठक हुई.जिसमें इस संबध में सभी शिक्षकों से बारी बारी से जानकारी लिया गया.वहीं आज की बैठक संकुल साधन सेवी,प्रखण्ड साधन सेवी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी,प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी । जिसमें सभी संबधीत शिक्षकों को अपने अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र के विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों को संबधीत कक्षा में नामांकन करने का दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही विद्यालय के बाहर रह रहे अनाथ कालिकाओं को KGBV में नामांकन करने तथा अनाथ बालकों को समर्थ विद्यालय अथवा कल्याण विभाग द्वारा अन्य किसी नजदीकि विद्यालयों व संचालित विद्यालय में नामांकन करने का निर्देश दिया गया।इसके अलावा शेष विद्यालय के बाहर बच्चों को आयु अनुरूप सम्बन्धित विद्यालय में नामांकन दो दिनों के भीतर करते हुए इसका प्रतिवेदन प्रखण्ड कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।वहीं संकुल साधन सेवियों के संकुल अंतर्गत विद्यालय के शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर नामांकन कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक को समापन करने की घोषणा की गयी।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.