मनोहरपुर-रामनवमी जुलूस के पूर्व संध्या पर,स्थानीय प्रशासन ने निकाला फ़्लैग मार्च.
मनोहरपुरः रविवार को रामनवमी जुलूस के मद्देनज़र विधी व्यवस्था को लेकर पूर्व संध्या पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा फ़्लैग मार्च निकाला गया.फ़्लैग मार्च रामनवमी जुलूस रूट चार्ट के मुताबिक़ शहरी क्षेत्र के संत नरसिंह आश्रम परिसर से होते हुए लायनपार तक फ़्लैग मार्च किया गया.इस दौरान दुकानदारो को अपने दुकानो के आगे सामान रखकर सड़क जाम नहीं करने का दिशा निर्देश दिया गया.वही हाजरा समीप अवस्थित औटो स्टैंड को दोपहर 12 बजे के बाद यहाँ से हटाकर मनोहरपुर रेल क्रोसिंग समीप गणेश मंदिर परिसर के पास औटो समेत अन्य वाहनो को वहाँ पर ले जाने का निर्देश दिया गया.साथ ही पुलिस प्रशासन ने जुलूस के दौरान आम लोगों से विधी व्यवस्था में सहयोग करने की अपील किया.इस मौक्के पर बीडीओ हरी उराँव,एसडीपीओ दाऊद कीड़ों,इंस्पेक्टर फागू होरों,थाना प्रभारी अमित कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे.