मनोहरपुर-शहर में रामनवमी की तैयारी ज़ोर शोर से,रामनामी पताका से वातावरण हुआ राममय.

मनोहरपुरः मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड में रविवार को रामनवमी को लेकर रामनवमी शोभा यात्रा व झांकी की तैयारी ज़ोर शोर से की जा रही है.शहर के दुकानो में रामभक्तों के द्वारा रामनामी पताका की क्रय विक्रय जारी है.कल की तैयारी को लेकर स्थानीय मंदिरो को रंगरोगन,फुलों एवं रंगविरंगी विजलीयों से आकर्षक ढंग से सजाया गया हैं.वहीं रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा व झांकी को लेकर नरसिंह आश्रम रामनवमी महा समिति के अगुवाई में महावीर मंडल,अंजनी पुत्र बजरंग अखाड़ा समिति,पारिजातेश्वर हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति एवं मनीनाथ शिव मंदिर समेत मनोहरपुर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के रामभक्तों के सहयोग से झांकी निकाली जाएगी.इस अवसर पर विधी व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण ढंग से झांकी निकाले जाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं शांति समिति के सदस्य चाकचौबंद रहने की अपनी ज़िम्मेदारी निभायेंगी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.