मनोहरपुर-एस्बेस्टस छत तोड़कर मोबाइल दुकान में हुई चोरी,चोरी का फ़ुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद.
मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विती बुधवार देर रात समय क़रीब 2:47 बजे मनोहरपुर लायनपार अवस्थित भाटिया कोमनीकेशन मोबाइल दुकान पर अज्ञात चोर के द्वारा न्यू मोबाइल व नगदी समेत क़रीब एक लाख रुपए पर हाथ साफ़ करने का मामला सामने आया है.मोबाइल दुकान के ओनर गुरूविंदर सिंह भाटिया ने मनोहरपुर थाना में आज सुबह अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.वहीं चोरी की घटना को लेकर पुलिस हरकत में आइ एवं उस दिशा में क़ारवाई तेज कर दी है.