मनोहरपुर,आनंदपुर-भाकपा माओवादी बंद से,जन जीवन अस्त व्यस्त.

मनोहरपुरः मंगलवार को भाकपा माओवादी आहूत बंद से मनोहरपुर,आनंदपुर में ब्यापक असर देखा गया.आवश्यक चीजों को छोड़कर ब्यवसायिक प्रतिष्ठानो के अलावा बैंक,फ़्यूल पंप इत्यादि प्रतिष्ठान बंद रहे.वहीं समय पर यात्री ट्रेनों का परिचालन तो हुई,किंतु सड़क मार्ग पर सामान्य एवं लंबी दूरियों के यात्री वाहनो के नहीं चलने से आम लोगों को दिक़्क़तें आई.वहीं बंद को देखते हुए मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत पाँच थाना क्षेत्र मनोहरपुर,आनंदपुर,ज़रायकेला,छोटानागरा एवं चिरिया ओपी थाना के पुलिस विधि व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद दिखे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.