-ःत्रिस्तरीय (आम) चुनाव - 2022 ः🗳️मनोहरपुर-दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन,मतदान प्रतिशत 52%प्रतिशत रहा.

मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम चुनाव 2022 का दूसरे चरण का चुनाव दिनांक 19 मई दिन गुरुवार को पुलीस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण संपन हुआ.जहाँ मतदान को लेकर आम मतदाताओं में उत्साह देखा गया.वहीं मतदान से वंचित सैकड़ों मतदाताओं का सूची में नाम दर्ज नहीं होने से उन्हें काफ़ी निराशा हुई.जिसको लेकर आम लोगों ने प्रशासनिक कुव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने अपनी नाराज़गी प्रकट किया.वहीं दोपहर में कड़ी धूप व गर्मी से हाल बेहाल बावजूद मतदाताओं ने जमकर अपने मतों का प्रयोग किया.मतदान का समय अपराह्न तीन बजे के बाद वोट देने का समय सीमा समाप्त हुआ.सुदूरवर्ती क्षेत्र सारंडा समेत प्रखंड भर के विभिन्न क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत कुल 52%प्रतिशत रहा.चूँकि मतदान प्रतिशत में आइ गिरावट का मुख्य कारण मतदाता सूची में सैकड़ों मतदाताओं का नाम दर्ज नहीं होना एवं मतदान से वंचित मतदाताओं के वजह से ही प्रतिशत में गिरावट देखने में आई है.वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन कराने में स्थानीय प्रशासन के निर्वाची पदाधिकारी, पुलीस प्रशासन समेत चुनावक़र्मीयों का अहम् योगदान रहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.