त्रिस्तरीय (आम ) 🗳️चुनाव -2022ः-मनोहरपुर-मतदातसूचि में भारीअनियमित्ता,वोट से वंचित मतदाताओं समेत प्रत्याक्षीयों ने चुनाव आयोग से किया कारवाई की मांग.
मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम चुनाव 2022 के मद्देनज़र दूसरे चरण के चुनाव के दौरान भारी अनियमित्ता का मामला सामने आया है.वहीं मनोहरपुर प्रखंड समेत सारंडा क्षेत्र के सैकड़ों मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं होने एवं वोट देने से वंचित मतदाताओं समेत चुनाव में खड़े प्रत्याक्षीयों ने इसे एक सोची समझी साज़िश बताया है.प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा समेत प्रखंड के सभी मतदानकेंद्रो में वोट देने आये सैकड़ों मतदाता वोट दिए बिना ही घर वापस लौट गए.जैसे लायलोर पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 119 में वोट देने गए तोरमुंडा गाव के 300 लोगों को वोट दिए बिना ही लौटना पड़ा.वहीं बरंगा पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 22 में मधुपुर के 197 मतदाताओं का नाम अन्य पंचायत कोलपोटका पंचायत में उन सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सूचीबद्ध है.यदी यह गड़बड़ी किसी कारण से एक आध हुई होती तो यह बात समझ में आता,कि तकनीकी कारनो से चूक हुईं है.किंतु प्रायः सभी बुथकेंद्रो में कमोवेश स्थिति एक जैसी है.इस भारी अनियमित्ता के संबंध में सभी ने चुनाव आयोग से बारीकी से जाँच करने एवं इस कार्य से जुड़े उन लोगों पर कड़ी कारवाई की मांग की है.ज़िला परिषद सदस्य पद पर खड़े प्रत्याक्षी (मनोहरपुर भाग-2)रंजीत यादव,शंकर सिंह मुंडारी,राजा सुरीन समेत (मनोहरपुर भाग-1) ज़िप प्रत्याक्षी जयप्रकाश महतो ने मतदातासूची में भारी अनियमित्ता को लेकर चुनाव आयोग से जाँच करने एवं इस गड़बड़ी में शामिल उनलोगों पर क़ारवाई की मांग किया हैं.ताकी इस गड़बड़ी में शामिल साज़िशकर्त्ताओं को बेनक़ाब किया जा सके.