मनोहरपुर-त्रिस्तरीय (आम)चुनाव-2022 को लेकर मतदानकेंद्रो में उमड़ी भीड़,मतदाता सूची में सैकड़ों मतदाताओं का नाम नहीं रहने से लोगों में ग़ुस्सा.

सुबह 07 बजे से 11 बजे तक मतदान 30-32%प्रतीशत रहा.मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम चुनाव 2022 के मद्देनज़र दूसरे चरण का चुनाव आज दिनांक 19 मई गुरुवार सुबह 07 बजे से ही विभिन्न मतदान केंद्रो में लोगों का ताँता लगा रहा.वहीं वोट देने आए कई मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं रहने से उन्हें बिना वोट दिए बैरन ही वापस लौटना पड़ा.यह स्थिति मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा समेत सभी मतदान केंद्रो में कमोवेश यही स्थिति है.वहीं मतदान से वंचित मतदाताओं में घोर निराशा एवं प्रशासन के प्रती लोगों में ग़ुस्सा देखा जा रहा है.वहीं चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलीस प्रशासन पुरी तरह चाकचौबंद नज़र आए.वहीं चिलचिलाती धूप गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने अपना मत का उपयोग किया.जिससे सुबह 07 बजे से दोपहर 11 बजे तक मतदान का पारा 30-32%प्रतिशत रहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.