झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत(आम)निर्वाचन 2022 के मद्देनज़र दूसरे चरण का परिणाम घोषित.
मनोहरपुर (भाग-1) ज़िला परिषद सदस्य पद पर जीत दर्ज कर जयप्रकाश महतो ने,ज़िला परिषद सदस्य पद पर किया क़ब्ज़ा.चक्रधरपुरःमनोहरपुर प्रखंड(भाग-1)से श्री जयप्रकाश महतो ने ज़िला परिषद सदस्य पद के चुनाव में अपना अभूतपूर्व जीत दर्ज किया है.अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवारी श्री संतोष कुमार महतो से 1000 मतों से अधिक अंतर से जीत कर ज़िला परिषद सदस्य पद पर जयप्रकाश महतो ने जीत हासिल किया है.इस चुनाव में श्री जयप्रकाश महतो के इस अभूतपूर्व जीत की खबर पर मनोहरपुर भाग-1 में उनके वोटरों समेत समर्थकों में ख़ुशी की लहर है.वहीं चक्रधरपुर में श्री जयप्रकाश महतो की इस जीत को लेकर समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया है.साथ ही उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी.वहीं श्री महतो ने अपनी इस जीत का सारा श्रेय अपने मतदाताओं व समर्थकों को दिया है.चूँकि उन सबो के बिना आशीर्वाद से जीत संभव नहीं था.साथ ही उन्होंने क्षेत्र की सर्वांगीण विकास एवं समाज के अंतिम ब्यक्ति तक सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहूँचाने का पुनः संकल्प दोहराया है.