झारखंड त्रिस्तरीयपंचायत(आम)निर्वाचन-2022 के तहत दूसरे चरण का परिणाम घोषित

मनोहरपुरः सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र के छः पंचायतो में मुखिया प्रत्याक्षीयों के जीत का परिणाम को लेकर लोग प्रतीक्षारत है.उन सभी प्रत्याक्षीयों के नामों की घोषणा इस प्रकार है.मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत लाईलोर पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी बिरसा कंडुलना जीत दर्ज किया है.वहीं चिरिया पंचायत से मुखिया उम्मीदवार अलबिना कंडुलना विजयी रही.एवं गंगदा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार श्री सुखराम सांडिल उर्फ़ राजू सांडिल विजयी रहे.वहीं छोटानागरा पंचायत से मुख़िया प्रत्याक्षी मुनी देवगम विजयी हुई है एवं दिघा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार एगनेस बारला और मकरंडा पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी रानी गुड़िया अपनी अभूतपूर्व जीत हासिल कर सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र में जीत का परचम लहराया हैं..

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील