झारखंड त्रिस्तरीयपंचायत(आम)निर्वाचन-2022 के तहत दूसरे चरण का परिणाम घोषित

मनोहरपुरः सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र के छः पंचायतो में मुखिया प्रत्याक्षीयों के जीत का परिणाम को लेकर लोग प्रतीक्षारत है.उन सभी प्रत्याक्षीयों के नामों की घोषणा इस प्रकार है.मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत लाईलोर पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी बिरसा कंडुलना जीत दर्ज किया है.वहीं चिरिया पंचायत से मुखिया उम्मीदवार अलबिना कंडुलना विजयी रही.एवं गंगदा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार श्री सुखराम सांडिल उर्फ़ राजू सांडिल विजयी रहे.वहीं छोटानागरा पंचायत से मुख़िया प्रत्याक्षी मुनी देवगम विजयी हुई है एवं दिघा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार एगनेस बारला और मकरंडा पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी रानी गुड़िया अपनी अभूतपूर्व जीत हासिल कर सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र में जीत का परचम लहराया हैं..

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.