मनोहरपुर-मनोहरपुर(पश्चिमी)पंचायत से मुखिया बने,ज्योतिष ओड़ेया ने विज़य जुलूस.निकालकर लोगों का किया अभिवादन.जीत को लेकर मतदाताओं समेत समर्थकों में भारी उत्साह.
मनोहरपुरःमनोहरपुर(पश्चिमी)पंचायत से ज्योतिष ओड़ेया को मुखिया पद पर प्रचंड बहुमत एवं अभूतपूर्व जीत से मनोहरपुर में मतदाताओं समेत उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.इस अवसर पर उनके समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी.वहीं सोमवार शाम बाजे गाजे एवं आतिशबाज़ी के बीच श्री ज्योतिष ओड़ेया ने अपने समर्थकों के संग विजयी जुलूस निकाला.एवं लोगों का जीत का अभिवादन और उनका आशीर्वाद लिया.वहीं श्री ओड़ेया के इस जीत से जहाँ मनोहरपुर बाज़ार व आस पास के क्षेत्रों में मतदाताओं एवं उनके समर्थकों में भारी उत्साह का माहौल है.वहीं इस विजयी जुलूस में ज्योतिष ओड़ेया के संग काफ़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे.