मनोहरपुर-मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याक्षी पूजा कुजूर,के पक्ष में समर्थकों ने बायक रैली निकालकर डोर टू डोर चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान.🚣‍♂️

मनोहरपुरः त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनज़र चुनावी प्रक्रिया अपने चरम पर है.19 मई को होने वाले दूसरे चरण का चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के लिए सिर्फ़ दो दीन का समय शेष है.ऐसे में मनोहरपुर प्रखंड भर में सभी पंचायतो में चुनावी प्रचार प्रसार में तेज़ी आ गई है.ज़िला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,मुखिया एवं वार्ड सदस्यों पद पर खड़े उम्मीदवारों ने अपने अपने स्तर से पुरी ताक़त झोंक दी है.साथ ही अपने पक्ष में वोट देने के लिए ऐड़ी चोटी एक कर दी है.वहीं सोमवार को मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याक्षी पूजा कुजूर ने अपने भारी समर्थकों के संग बायक रैली निकाली एवं डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया.इस दौरान मुखिया प्रत्याक्षी पूजा कुजूर ने मनोहरपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत बांधटोली,बचमगुटू,मेदासाई,पुरनापानी,साइडिंग,मनिपुर,पुराना मनोहरपुर अवस्थित बाबू टोला,लोहार टोला,मुखी टोला,नायक टोला, आदिवादी मुंडा टोला समेत इंदिरा नगर मुहल्ले में मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की.साथ ही अपने चुनावी चिन्ह”आदमी व पाल युक्त नौका छाप”/क्रमांक संख्या-6 पर अंकित चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर भारी बहुमत से जिताने की अपील किया.वहीं मतदाताओं को उनके बुनियादी समस्याओं समेत उनके हर सुख दुख में साथ खड़े रहने का वादा किया.इस मौक्के पर मुख्य रूप से रोहीत महतो,बिनोद सिंह,कार्तिक गोप,सतीश खाखा,विक्की सिंह,क़ायरा चंपिया,मनोज तोरकोट,संजय नाग,राकेश दास उर्फ़ टुनूं,प्रदीप नायक,अर्जुन रविदास,दसरा चंपिया,सुनील हेम्बरोम,समेत दर्जनो महीला एवं पुरुष समर्थक उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.