मनोहरपुर-पुलीस ज़ीप को बायक चालक युवक ने मारी टक्कर,सीएचसी में ज़ख़्मी बायक चालक इलाजरत.
मनोहरपुरः गुरुवार देर शाम मनोहरपुर रेल क्रोसिंग के समीप तेज रफ़्तार से जा रहे बायक चालक युवक ने विपरीत दिशा से आ रहे पुलीस ज़ीप को टक्कर मार दिया.जिससे बायक चालक युवक चोटिल हो गए.ज़ख़्मी युवक को पुलीस द्वारा मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.जहां युवक का सीएचसी में इलाजरत है.ज़ख़्मी युवक 24 वर्षीय अंकित बरवा साइडिंग पुरनापानी का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ मनोहरपुर रेलक्रोसिंग का गेट खुला हुआ था.वहीं आगे निकलने के दौरान बायक चालक युवक तेजरफ़्तार से बायक से भाग रहा था.वही विपरीत दिशा की ओर से आ रहे पुलीस ज़ीप को टक्कर मार दिया.जिससे युवक ज़ख़्मी हो गया था.