मनोहरपुर-ज़हरीले सर्फ़ के डँसने से,आनंदपुर की महीला की दुःखद मौत.
मनोहरपुरःग्रीष्म ऋतु आते ही ज़हरीले सर्फ़ो के डँसने का सिलसिला शुरू हो जाता है.दो दिनो के भीतर मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में दो बच्चों समेत एक महीला को साँप काटने का घटना सामने आया है.जबकी मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती साँप काटने से गंभीर दोनो बच्चों का उपचार के बाद स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद दोनो बच्चों को आज सुबह छुट्टी दे दिया गया.दोनो ही बच्चे मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वनपोसैता के 12 वर्षीय सरवन महतो एवं पोडंगा की 9 वर्षीय बच्ची सुशीला जामदा है.जिन्हें उपचार के बाद स्थानीय चिकित्सकों ने छुट्टी कर दिया.वहीं आज सुबह आनंदपुर सुरिन टोला की 40 वर्षीय महीला रीना सोय को गंभीर हालात में मनोहरपुर सीएचसी भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने महीला का प्राथमिक उपचार के उपरांत वेह्तर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया.जहाँ उस महीला का राउरकेला अस्पताल पहूँचने के पूर्व रास्ते में ही मौत हो गई.मिली जानकारी के मुताबिक़ महीला विती रात वह अपने घर के ज़मीन पर सोई हुई थी.वहीं सोने के दौरान महीला को ज़हरीले चित्ती साँप ने काट लिया.इस घटना के देर रात 12 बजे महीला ने अपने पती को बताया,की उनकी बाँए जाँघ में दर्द हो रहा है.देखने पर पत्ता चला,की महीला को किसी ज़हरीले चित्ती साँप ने डँस लिया है.उसे रात में ही तत्काल झाड़फूंक कराया गया.किंतु महीला की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ.उसके बाद आज सुबह महीला को गंभीर स्थिति में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ महीला की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय चिकित्सकों ने महीला का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया.जहाँ उस महीला का राउरकेला अस्पताल पहूँचने के पूर्व बंडामुंडा कुकड़ा गेट के समीप रास्ते में ही हो गई है.