मनोहरपुर-नंदपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याक्षी सुशीला संवैया की अभूतपूर्व जीत,श्रीमती सवैया ने समर्थकों के संग निकाली विजयी जुलूस.
मनोहरपुरःनंदपुर पंचायत से मुखिया पद पर सुशीला सवैया की अभूतपूर्व जीत से नंदपुर पंचायत में मतदाताओं समेत उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.जीत को लेकर विजयी मुखिया प्रत्याक्षी श्रीमती सुशीला सवैया ने अपने समर्थकों के साथ आज विजयी जुलूस निकाला.एवं नंदपुर पंचायत के नंदपुर डोंगाकाटा,काशीपुर,ड़ुक़ूरडीह,पातरबासा,कोकलो टोला आदी क्षेत्रों का भ्रमण किया गया.इस अवसर पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी.वहीं विजयी जुलूस के दौरान श्रीमती सुशीला संवैया ने अपने इस जीत का अपने मतदाताओं व समर्थकों का अभिवादन एवं उनका आशीर्वाद लिया.साथ ही उन्होंने अपनी इस जीत का सारा श्रेय अपने मतदाताओं व समर्थकों को दिया.श्रीमती सवैया के इस प्रचंड एवं अभूतपूर्व जीत से जहाँ नंदपुर पंचायत में मतदाताओं एवं उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.वहीं इस जीत से उत्साहीत मतदाताओं के अलावा आमलोगों में भी उनके प्रती विश्वास जगा है.वहीं श्रीमीत सवैया ने भी उनके विश्वास पर खरा उतरने और पंचायत का समग्र विकास एवं समाज के अंतिम लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहूँचाने का वादा किया.विजयी जुलूस के इस मौक्के पर ग्रामीण मतदाता समेत भारी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे.