मनोहरपुर-आनंदपुर मार्ग डाकूपीटा सड़क दुर्घटना में,ट्रेक्टर चालक की मौत.

मनोहरपुरःबुधवार को मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर,आनंदपुर मार्ग अवस्थित डाकूपीटा गाँव के समीप ढलान में सड़क दुर्घटना में ट्रेक्टर चालक की मौत हो गई.मृतक ट्रेक्टर चालक 40 वर्षीय अंदरियस कंडुलना आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुँधीकोचा पंचायत के बेड़ाकसाई का रहने वाला है.ट्रेक्टर चालक अंदरियस ब्रिक्स लेने के लिए ट्रेक्टर चलाकर मनोहरपुर आ रहा था.तभी अचानक चालक सीट पर बैठे अंदरियस का एक पाँव पिछल गया.जिससे वे ट्रेक्टर के बीच गिर गए और ट्रेक्टर के आगे के चक्के के चपेट में आ गया.जिससे उन्हें गंभीर अवस्था में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने जाँच के बाद ट्रेक्टर चालक अंदरियस को मृत घोषित कर दिया.वहीं इस घटना को लेकर मनोहरपुर पूलीस मामला दर्ज कर अग्रेतर कारवाई कर रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.