मनोहरपुर-महावारी स्वच्छता दिवस का हुआ आयोजन,क्विज प्रतियोगिता कर ग्रामीनो किया जागरूक
मनोहरपुरःशनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर सर्किल के विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य कल्याण केंद्र मैं महावारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया.इसमें उपस्थित क्षेत्र के किशोर किशोरियों को महावारी स्वच्छता संबंधी विस्तृत जानकारी दिया गया तथा युवा मैत्री केंद्र संबंधी जानकारी देने के उपरांत उनके बीच चित्रांकन एवं क्विज प्रतियोगिता,नैपकिन का वितरण किया गया गया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएचओ,एएनएम बहमानी तोरकोट, सेविका सरीता लकड़ा,सहिया नमिता कच्छप एवं गांव के गणमान्य सुकमानी जुनिका तिग्गा समेत ग्रामीण उपस्थित थे.कार्यक्रम को सफल बनाने में तकनीकी संस्था सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के बीसी आशिष कुमार,सीसी गोवर्धन ठाकुर काँ सराहनीय योगदान रहा.