मनोहरपुर- आँधी तूफ़ान से घर क्षतिग्रस्त व बिजली पौल गिरे,प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपुर्ती सेवा बाधित.

मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड में विते कल शाम आँधी तूफ़ान से कई बिजली पौल गिरे और घरों के दिवार एवं छत क्षतिग्रस्त हो गए.इस दौरान गाँव तरतरा में बिजली पौल के गिरने से विते कल देर शाम से ही तरतरा एवं ज़रायकेला मकरंडा पंचायत में विते तीन दिनो से बिजली सेवा पुरी तरह बाधित है.वहीं नंदपुर पंचायत अंतर्गत जिलिंगगुटू व आस पास क़रीब आधा दर्जन से अधिक मिट्टी के मकानो व छतों की भारी क्षती पहूँचीं है.जिससे ग्रामीनो का जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है. आँधी तूफ़ान से क्षतिग्रस्त मकान पीड़ितों का नाम इस प्रकार हैः-
1/-बाबूलाल कोड़ा,2/-चित्रों महतो,3/-लखन कोड़ा,4/- साधो कोड़ा समेत अन्य कई लोग इससे प्रभावित है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील