-:आवश्यक सूचना*:-
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव-2022 के दुसरे चरण में 5 प्रखंडों मनोहरपुर/आनंदपुर/गुदड़ी/नोआमुंडी/टोंटो के 695 मतदान केंद्रों पर गुरुवार,19 मई को होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, संलग्न मतदान कर्मियों को गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया गया। मतदान दिवस को निर्धारित मतदान केंद्रों पर पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक की अवधि में 2,44,656 वोटरों के द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जाना है। बूथों पर मतदाता को एक साथ 4 पदों के लिए 4 अलग-अलग मतपत्र दिया जाएगा। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य हेतु सफेद क्रीम कलर का, ग्राम मुखिया हेतु हल्का गुलाबी रंग का, पंचायत समिति सदस्य हेतु हल्का हरा व जिला परिषद सदस्य हेतु हल्का पीला रंग का मत पत्र निर्धारित है।
Team PRD Chaibasa