मनोहरपुर- गंगदा पंचायत से मुखिया बने सुखराम सांडिल राजू,जीत को लेकर गाँवों में दिखा भारी उत्साह.
मनोहरपुरः गंगदा ग्राम पंचायत से मुखिया बने सुखराम सांडिल उर्फ़ राजू सांडिल का अपने पैतृक गाँव सोनुवा एवं मनोहरपुर के गंगदा में उनके परिजनो समेत ग्रामीनो व समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया.उनकी प्रचंड एवं अभूतपूर्व जीत से गंगदा पंचायत क्षेत्रों में मतदाताओं एवं उनके समर्थकों में भारी उत्साह का माहौल है.वहीं इस जीत की उत्साह को लेकर लोगों ने होली दिवाली एक साथ मनाई.और जमकर आतिश बाज़ी एवं अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी.इस मौक्के पर काफ़ी संख्या में ग्रामीण मतदाता समेत समर्थक उपस्थित थे.