आनंदपुर-बेड़ाकसाई में बिजली करंट लगने से,युवक की मौत.
मनोहरपुरः:बुधवार को आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुँधीकोचा पंचायत के बेड़ाकसाई निवासी 38 वर्षीय अनील बरजो को बिजली करंट लगने से गंभीर रूप से चोटिल हो गए.उन्हें निम बेहोशी की हालात में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने उपचार के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया है.घटनाक्रम के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ श्री बरजो का घर के समीप उनका अपना नया कुँआ का निर्माण कार्य चल रहा था.क़रीब 28-30 फ़ीट की खुदाई हो चुकी थी.वहीं निर्माण के दौरान कुँआ में क़रीब दो फ़ीट पानी भर गया था.पानी को निकालने के लिए अनील बरजो स्वयं कुआँ के नीचे उतर गया और टुलूपंप के सहारे पानी निकालने का काम किया जा रहा था.इस दौरान टुलू मशीन में बिजली करंट आ गया.जिससे टुलू मशीन को स्पर्श करने के दौरान वे बिजली करंट के चपेट में आ गया.उनके परिजनों ने उन्हें गंभीर अवस्था में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने जाँच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया वहीं आनंदपुर पुलीस इस घटना के संबध में आगे की कारवाई कर रही है.वहीं आनंदपुर के नवनिर्वाचित ज़िला परिषद सदस्य विजय भेंगरा मौक्के पर मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल पहूँचकर मृतक के परिजनों को ढाढ़स बँधाया,साथ ही मृतक के शव को उनके घर भेजने की व्यवस्था किया.