मनोहरपुर-अरवाकोचा में हाईटेंशन बिजली तार के चपेट में आने से,छः मवेशियों की मौत.
मनोहरपुरःमनोहरपुर थाना क्षेत्र के अरवाकोचा गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में छः मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मवेशीयों की मौत से से पीड़ित सिंगराय सुरीन व मांगीलाल ज़ारिका ने बताया,की शनिवार तड़के सुबह छः बजे मवेशियों को चराने के लिए आरवाकोचा जंगल की ओर ले जा रहे थे ।उसी समय मार्ग पर हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आकर चार बैल,एक गाय और एक बछड़ा की मौत हो गई।घटना की सूचना पाकर पंचायत मुखिया हल्यानी जाते ने घटनास्थल स्थल पर पहुंची।और पीड़ित मवेशी मालिकों से मुलाक़ात कर सरकार से क्षतिपूर्ति हेतु मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।मवेशियों की मौत से खेती पर असरः
मवेशियों मालिकों का कहना है,की अभी खेतीबारी का समय नज़दीक आ गया है।एैसे में उनके मवेशियों की मौत हो जाने से विशेषकर खेतीबारी पर इसका असर पड़ेगा।वहीं पीड़ित मवेशी मालिकों ने सरकार से मुवावजे की मांग किया है।