मनोहरपुर-(प.) से खड़ी मुखिया प्रत्याक्षी द्रौपदी बड़ाइक ने,किया मतदाताओं से नम्र अपील.
नमस्कार, मै द्रोपदी बड़ाईक, आज इस पोस्ट के माध्यम से अपनी विचार आप सबके समक्ष रखना चाहती हुँ । मै अपने क्षेत्र मनोहरपुर(पश्चिमी) के लोगो से मिलकर जब अपनी बात रख रही हुँ तब एक बात जो बार-बार मेरे सामने आ रही है। मै आप सबो से पूछना चाहती हुँ कि क्या किसी के कुशलता, व्यवहार एवं आचरण को मापने का पैमाना केवल उसका उपनाम(सरनेम) है । कुछ लोगो के मन मे मेरे उपनाम को लेकर तरह-तरह कि भ्रांतिया है, कि कोई मुझे मुखिया का भतीजी या रिश्तेदार बताता है तो कोई मुझे रिमोट- कंट्रोल से चलने वाली उम्मीदवार समझ रहे है, लेकिन मै आपको बताना चाहती हुँ कि यह महज एक अपवाह मात्र है। मेरा मुखिया पद के लिये चुनाव लड़ना स्वयं का फैसला है। मुझे नही पता कि कौन मेरा दुस्प्रचार कर रहा है। मै आपसे कहना चाहती हू कि मै एक पढी-लिखी शिक्षित उम्मीदवार हुँ, मै आज कि नारी हुँ मुझे कैसे अपने क्षेत्र का विकास करना है,अपने क्षेत्र के लोगो के लिये काम करना है यह अच्छे से पता है मैने इसके बारे मे पहले से ही सोच रखा है। मै आपको अपने बारे मे कुछ बाते बताना चाहती हुँ कि मै 17 वर्ष कि थी तभी मेरे पिताजी का निधन हो गया तो परिवार मे सबसे बड़े होने के नाते परिवार कि सारी जिम्मेदारी मेरे कन्धो पर आ गई फिर भी मैने हिम्मत नही हारी और संघर्ष करके अपने परिवार को समेटे रखा और आज एक सम्मानित और स्थिर स्थान पर पहुँचाया। मै जितना कुशल एवं सहज तरीके से सरकारी पदाधिकारियो से बात कर 'जन' कि समस्या उनके सामने रख सकती हुँ शायद ही कोई दुसरा उम्मीदवार ये कर पाये मै यह इतनी दावे के साथ इसलिये कह रही हुँ क्योंकि मै लगभग 18 वर्ष कि आयु से ही कभी DC OFFICE , SDO OFFICE,BLOCK OFFICE,HIGH COURT तो कभी SDO COURT मे आना जाना लगा रहता था इसलिये मुझे सरकारी विधि व्यवस्था का अनुभव ज्यादा ही है। मेरा निर्णय मेरा खुद का होता है इसे कोई भी व्यक्ति विशेष प्रभावित नही कर सकता है अगर कोई मुझे SUPPORT कर रहा है तो वो मेरी व्यवहार, कार्यशैली,कुशलता एवं सहजता को SUPPORT कर रहा है। मेरा आप सबो से अनुरोध है कि मेरे इस प्रयास को व्यर्थ ना जाने दे,और मुझे इस पंचायत चुनाव मे जीत का आशीर्वाद स्वरूप अपना मत दे। 🙏🏻आपका अपना सेवक 🙏🏻