चाईबासा-बरक़ेला में योगदिवस पर सीआरपीएफ.ए /174 के जवानो समेत स्कूली बच्चों ने किया योग.
मनोहरपुरः मंगलवार को विश्व योगा दिवस व्पर सीआरपीएफ.ए/174 कमलेश कुमार साहू (सहायक कमाण्डोट) के नेतृत्वमें सीआरपीएफ के जवानो समेत शिक्षक व स्कूली बच्चों ने प्रखण्ड खुटपानीस्थित बरक़ेला उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित विश्व योग दिवस मनाया गया.साथ ही सभी ने स्वस्थ एवं निरोग रहने के लिए विभिन्न प्रकार का योगाभ्यास किया.वहीं विश्व योग दिवस के इस अवसर पर उच्च विद्यालय बरकेला में उपस्थित सीआरपीएफ जवानो एवं स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए ए/174 सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट श्री साहू ने योग के फायदे के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया साथ ही योगाभ्यास को रोज अपने दिनचर्या में शामिल करने की अपील किया.इस अवसर पर सहायक कमांडेंट श्री कमलेश कुमार साहू, उच्च विद्यालय बरक़ेला के प्राचार्य श्रीमती सरस्वती समड अनि सत्यनारायन सिंह, एनामुल होदा,विकाश तिवारी,सीआरपींएफ के जवान समेत स्कूल के प्रधान शिक्षक,सहायक शिक्षक एवं स्कूली बच्चे योग में शामिल थे.