मनोहरपुर-सुपर 20 स्पोकन इंग्लिश क्लासेस एवं कम्प्यूटर क्लासेस का हुआ उद्घाटन

मनोहरपुरःराउरकेला स्थित सुपर 20 इंग्लिश क्लासेस की एक ईकाई झारखंड प्रदेश के मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के सामने सुपर 20 स्पोकन इंग्लिश क्लासेस एवं कम्प्यूटर क्लासेस कोचिंग सेंटर का उद्घाटन समारोह आयोजित की गई। इस दौरान विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखी गई | कोचिंग सेंटर का उद्घाटन मनोहरपुर जिला परिषद सदस्य सह वाईस चैयरमेन रंजीत यादव, शिक्षक विजय कुमार, मुंडा समाज के संजय सिंह देव समेत सुपर 20 समाजिक संस्था के अध्यक्ष व इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल फोर डेमोक्रेटिक वर्ल्ड गवर्नमेंट के शांति राष्ट्रदूत नितेश कुमार द्वारा  सामुहिक रूप से फीता काट कर एवं नारीयल फोड़ कर, धूप दीप प्रज्ज्वलित कर पुजा अर्चना के साथ किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए नितीश कुमार ने कहा कि कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को बेहतर व उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना चाहिए. विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि अभिभावक के पसीने की कमाई व्यर्थ नही जानी चाहिए विद्यार्थी  के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य होना चाहिए. सुपर 20 कोचिंग के अंतर्गत स्पोकेन इंग्लिश और व्यक्तित्व विकास व पर्सनालिटी डेवलपमेंट,ग्रुप डिसकसन,इंटरव्यू की तैयारी, अकाडमी इंग्लिश, प्रोफेसनल इंग्लिश स्पिकींग के अलावा कम्प्यूटर शिक्षा की कक्षायें संचालित होती है . कार्यक्रम का संचालन सुपर 20 के प्रमुख नितेश कुमार ने किया। इस दौरान मनोहरपुर जिला परिषद रंजीत यादव, शिक्षक विजय कुमार, मुंडा समाज के संजय सिंह देव समेत सुपर 20 क्लासेज के प्रमुख नितीश कुमार समेत सौकत अली,इमरान, मुमताज, युवराज,नितीश, ज्योति, समेत अन्य विद्यार्थियों संग अन्य प्रबुध्द जन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि जिला परिषद रंजित यादव ने कहा कि प्रोफेसनल इंग्लिश वक्ता द्वारा यहां विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल पाएगी।  मनोहरपुर में शिक्षा के विकास के लिए उन्होंने इस कार्य को सराहनीय बताया। आर्थिक रूप से अक्षम विद्यार्थियों के लिए भी शिक्षा उपलब्ध कराने समेत रोजगार में भी अवसर दिलाने की बात जिला परिषद द्वारा कही गई. मनोहरपुर जिला परिषद रंजीत यादव ने कहा कि सचमुच सुनहरा अवसर है कि विद्यार्थियों को जानने के बाद लोगों से जानकारी प्राप्त करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सुपर 20 स्पोकन इंग्लिश क्लासेस एवं कम्प्यूटर क्लासेस कोचिंग शुभारंभ किया गया है. उन्होंने सुपर 20 कोचिंग का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि विद्यार्थी अंग्रेजी में बात कर पाएंगे और कम्पयूटर शिक्षा प्राप्त कर आगे सुखद भविष्य संवारेंगे. संचालक नितेश कुमार ने बताया कि यहां सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं संचालित होती है। बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी। नितेश कुमार ने कहा कि यहां निशुल्क डेमो क्लास होगा। यहां कैरियर काउंसलिंग,पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों के लिए स्पेशल क्लास की सुविधा दी जाएगी. शिक्षक ज्ञान का भंडार होते हैं इन शिक्षकों के माध्यम से ही एक अच्छे समाज के साथ साथ देश का विकास संभव है। कोचिंग सेंटर के संचालक नितेश कुमार ने कहा कि इस कोचिंग सेंटर का मुख्य उद्देश्य सभी वर्गों के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के दौरान कोचिंग सेंटर के प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के दी जाने वाली सुविधाओं एवं इंग्लिश क्लासेस एवं कंप्यूटर शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.