मनोहरपुर-शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने 5 स्टार रेटिंग से नवाज़ा,उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोदारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमारबेड़ा(डी) को.

मनोहरपुरः मंगलवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अवर सचिव श्री अनिल कुमार जी का पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड का दौरा किया।वहीं अवर सचिव श्री कुमार ने मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया।एवं विद्यालय से जुड़े शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे जानकारी लिया।उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में चल रहे कार्यक्रमों का मूल्यांकन भी किए।जिसमें 5 स्टार रेटिंग के रूप में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, दोदारी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कमारबेडा (डी) स्कूल का चयन किया गया.जिसमें सुरक्षित पेयजल व्यवस्था, शौचालय, साबुन से हाथ धुलाई, रख रखाव वा संचालन, व्यवहार परिवर्तन और कोविड–19 से बचाव के अंतर्गत 59 बिंदुओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही प्राक्लण राशि का योजना भी बनाया गया।ताकि सभी कमियों को दूर किया जा सके।इसके पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अवर सचिव समेत अधिकारियों का पारंपरिक तरीक़े से स्वागत किया।इस दौरान जिला शिक्षा कार्यालय से सहायक अभियंता श्री उमेश कुमार सिन्हा, बी ई ई ओ, यूनिसेफ की सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया के जिला प्रबंधक श्री अमर राठौर एवं प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार नायक आदि उपस्थित रहे। उक्त कार्य को पूरा करने में दोधारी विद्यालय के प्रभारी श्री उत्तम कुमार दास एवं उनके सहयोगी शिक्षक/शिक्षिकाएं तथा उ० म० वि० कमारबेड़ा- डी० के प्रभारी श्री जगमोहन बडिंग, सहायक शिक्षक श्री डमरुधर महतो, श्रीमती विधियां सुखमती डांग, श्रीमती फुलमनी बरवा एवं श्रीमती गायत्री महतो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.