मनोहरपुर-8 माह से वेतन नहीं मिलने से,काला बिल्ला लगाकर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं ने जताया रोष.

मनोहरपुर : पुरे झारखंड राज्य में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं का आठ माह से वेतन नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर अपना कार्य संपन्न किया।मनोहरपुर के बाल विकास परियोजना के कार्यालय में कार्यरत आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका दानेज देवी और फुलमनी कुमारी ने काला बिल्ला लगाकर कार्य को संपादन किया।मालूम हो की आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका का आठ माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है।वेतन के भुगतान के संबंध में महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी व जिले के उपायुक्त को भी आवेदन सौंपा गया है।अबतक वेतन का भुगतान नहीं होने के चलते महिला पर्यवेक्षिका ने विभाग के प्रति रोष प्रकट किया है।वहीं महिला पर्यवेक्षिकाओ को वेतन भुगतान नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी की वजह से दैनिक जरूरतों के अलावा ईलाज, वाहन का इएमआई,से लेकर बच्चों के पालन पोषण,दवा आदि पर इसका काफी प्रभाव पड़ रहा है।इस कारण संपूर्ण झारखंड की महिला पर्यवेक्षकाओं ने सिर्फ ऑफलाइन काम करने का निर्णय लिया है।मालूम हो की विभाग के बहुत सी योजनाएं ऑनलाइन संपादित की जाती हैं।जैसे मासिक प्रगति प्रतिवेदन भी ऑनलाइन ही भरा जाता है।जिसे महिला पर्यवेक्षकों द्वारा अपने खर्च पर ही नेटपैक भराकर निजी मोबाइल से ही विभागीय कार्यों का ऑनलाइन कार्य किये जाते हैं।लेकिन वेतन भुगतान नहीं होने के कारण महिला पर्यवेक्षकों ने ऑनलाइन कार्यों को करने में असमर्थता जताई है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.