आनंदपुर-गुड़गाँव,सेगुवा टोला में नया ट्रांसफ्रमर का,मंत्री जोबा माँझी ने किया उद्घाटन.
मनोहरपुरः गुरुवार को स्थानीय विधायक सह कबिना मंत्री जोबा माँझी अपने विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर का दौरा किया.समीज में आयोजित हूल दिवस समारोह में शिरकत करने के उपरांत गुड़गाँव स्थित सेगुवा टोला का दौरा किया.वहीं उक्त टोला में काफ़ी अर्से से ख़राब पड़े ट्रांसफ़्रमर को मंत्री श्रीमती माँझी के पहल पर नया 25 के.वी का नया ट्रांसफ्रमर लगाया गया.जिसका आज उद्घाटन मंत्री जोबा माँझी ने विधिवत्त फ़ीता काटकर किया.नया ट्रांसफ्रमर लगने से जहाँ गुड़गाँव,सेगुवा टोला के लोग काफ़ी ख़ुश है.वहीं ग्रामीनो ने इसके लिए स्थानीय विधायक सह मंत्री जोबा माँझी को धन्यवाद दिया.वहीं मंत्री श्रीमती माँझी ने उक्त टोले में पेयजल समस्याओं को देखते हुए अतिशीघ्र एक सोलर आधारित जलमीनार लगाने की बात कही.इस मौक्के पर बीडीओ जे.जे लकड़ा,जेएमएम नेता अकबर खान,संजीव गंताईत,बंधना उराँव समेत सेगुवा टोला में लोग उपस्थित थे.