मनोहरपुर-गुरूवारी देवगम प्रखंड प्रमुख एवं दीपक एक्का उर्फ़ गोडविन प्रखंड उपप्रमुख पद,पर अपनी जीत दर्ज की.

चाईबासाः शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाई गई.साथ ही प्रखंड प्रमुख एवं प्रखण्ड उपप्रमुख पद हेतु चुनाव के लिए नामांकन दाखिलकिया गया. इस चुनावी प्रक्रिया के तहत गुरुवारी देवगम को 9 मत एवं तारा सोय को 7 मत प्राप्त हुए.वहीं वोटिंग के दौरान गुरूवारी देवगम के पक्ष में सर्वाधिक वोट मिलने से उन्हें मनोहरपुर प्रखंड प्रमुख घोषित किया गया.विदित हो,की गुरूवारी देवगम छोटानागरा पंचायत समिति सदस्य पद पर लगातार तीन बार जितने का अपना रेकार्ड बनाया है.साथ ही पूर्व में भी वे दो बार प्रखंड प्रमुख रहने के साथ ही पुनः तीसरी बार भी प्रखंड प्रमुख के रूप में एक मज़बूत इरादे वाली सशक्त महिला नेत्री के रूप में उभर कर आई है.वहीं मनोहरपुर प्रखंड उपप्रमुख पद के लिए पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन नायक और दीपक एक्का उर्फ़ गोडविन ने अपना नामांकन दाखिल किया.इस चुनावी प्रक्रिया के तहत सुदर्शन नायक को एवं दीपक एक्का उर्फ़ गोडविन को 8/8 मत मिले.वहीं टाई के उपरांत लॉटरी के माध्यम से मनोहरपुर प्रखंड उपप्रमुख पद पर जीत का सेहरा आख़िरकार दीपक एक्का उर्फ़ गोडविन के सर बंधा.चूँकि श्री एक्का पहली बार रायकेरा पंचायत समिति सदस्य पद पर अपनी जीत दर्ज की है.साथ ही प्रखंड उपप्रमुख पद के लिए वे प्रबल दावेदार व दौड़ में आगे चल रहे थे.वहीं मनोहरपुर प्रखंड प्रमुख पद के लिए गुरूवारी देवगम की तीसरी बार एतिहासिकपूर्ण जीत एवं मनोहरपुर प्रखंड उपप्रमुख पद पर दीपक उर्फ़ गोडविन की पहली बार जीत पर मौक्के पर उपस्थित पदाधिकारियों समेत एवं उनके समर्थकों ने गुरूवारी देवगम और दीपक एक्का उर्फ़ गोडविन को जीत की बधाई व शुभकामनाए दीं.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.