मनोहरपुर-रायकेरा में रोजो संक्रांति पर,छौ नृत्य का आयोजन.

मनोहरपुरः बुधवार को रायकेरा में रोजो संक्रांति के शुभ अवसर पर छौ नृत्य का रात्रि कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर शुरू किया किया गया.जिसमें छौ नृत्य समिति रायकेरा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गणेश वंदना से शुरू किया गया.जिसमें आमंत्रित स्थानीय छौ कलाकारो ने एक से बढ़कर एक भक्ति से ओत प्रोत नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया .वहीं इस मौक्के मनोहरपुर भाग एक के ज़िला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो,रुद्रप्रताप सिंहदेव(पप्पू बाबू)मुखिया रानी कच्छ्प,भातुराम सांडिल,एस मोहंती,जयकिशन महतो एवंछौ नृत्य आयोजन समिति रायकेरा के पदाधिकारी व सदस्य समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.