मनोहरपुर-रायकेरा में रोजो संक्रांति पर,छौ नृत्य का आयोजन.

मनोहरपुरः बुधवार को रायकेरा में रोजो संक्रांति के शुभ अवसर पर छौ नृत्य का रात्रि कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर शुरू किया किया गया.जिसमें छौ नृत्य समिति रायकेरा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गणेश वंदना से शुरू किया गया.जिसमें आमंत्रित स्थानीय छौ कलाकारो ने एक से बढ़कर एक भक्ति से ओत प्रोत नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया .वहीं इस मौक्के मनोहरपुर भाग एक के ज़िला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो,रुद्रप्रताप सिंहदेव(पप्पू बाबू)मुखिया रानी कच्छ्प,भातुराम सांडिल,एस मोहंती,जयकिशन महतो एवंछौ नृत्य आयोजन समिति रायकेरा के पदाधिकारी व सदस्य समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार