मनोहरपुर-आदिवासी छौ नृत्य समिति बरंगा गोपीपुर में मनाया रोजो संक्रांति।
मनोहरपुरः मंगलवार को बरंगा में रोजो संक्रांति के शुभ अवसर पर छौ नृत्य का रात्रि कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर शुरू किया किया गया.जिसमें छौ नृत्य समिति बरंगा गोपीपुर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गणेश वंदना से शुरू किया गया.जिसमें आमंत्रित छौ कलाकार भालूरूंगी सोनुआ द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया .वहीं इस मौक्के पर छौ नृत्य समिति बरंगा गोपीपुर अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र ने कहा,की14जून को सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश होता है. इस दिन मिथुन संक्रांति पर्व यानी रोजो संक्रांति पर्व के रूप में मनाया जाता है.यह त्यौहार 4 दिन तक मनाया जाता है.इस दिन विशेष रूप से कृषि कार्य से पूर्व के साथ ही लोग पहली बारिश का स्वागत भी करते हैं.जिसमें भूदेवी यानी धरती माता की विशेष पूजा की जाती है 4 दिन के इस त्यौहार में महिलायें और कुंवारी लड़कियाँयें हिस्सा लेती है.इस त्यौहार के दौरान अच्छी फसल और अच्छे वर की कामना के साथ कई तरह से धरती माता की पूजा की जाती है.क्योंकि इसके बाद से ही वर्षा ऋतु शुरू हो जाती है.कुछ लोग इसे रोजो संक्रांति में इस त्यौहार के दौरान धरती पर किसी भी तरह की खुदाई एवं बोवाई जुताई नहीं की जाती है.इस मौक्के पर छौ नृत्य समिति केअध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र उपाध्यक्ष बलराम महतोडायरेक्टर सनत महतोविशेष निर्देशक मंगल मुदी,राम कुमार महतो,फकीर हजाम,दीपक मुदी, अशोक महतो,भूतों हो,मुरलीधर महतो,अनुप महतो,अनुज महतो,रंजीत महतो,बसंत महतो,फूलचंद महतो,अमित महतो,कमल महतो,मुन्ना महतो,रंजन मुदी, शिवनाथ गोप, नानकु गोप,युधिष्ठिर महतो,भागीरथी महतो,यशवंत कटियार,मंच संचालनकर्त्ता डॉ.दिलीप महतो एवं आयोजन समिति के संरक्षक संतोष महतो समेत छौ नृत्य रात्रि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति बरंगा गोपीपुर के सभी सदस्य उपस्थित थे.