मनोहरपुर-सुदूरवर्ती सारंडा हतनाबुरू-मरंगपोंगा क्षतिग्रस्त पुलीया का शीघ्र निर्माण हों-श्री बारला.
मनोहरपुरः प्रखण्ड के सुदूरवर्ती सारंडा अवस्थित अति दुर्गम क्षेत्र दीघा पंचायत के हतनाबुरु-मरंगपोंगा मार्ग के बीच जर्जर एवं क्षतिग्रस्त पुलीया का निर्माण कराया जा रहा है.चूँकि उक्त पुलीया निर्माण के लिए बिगत अप्रैल माह में ही सिर्फ़ गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है .जिससे प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीनो का आवागमन बाधित हो रहा है.पुलीया निर्माण के लिए बनाया गया डायवर्सन वर्षात के चलते मार्ग किचड़मय हो गया है.चूँकि उसी पुलीया से होकर ही सारंडा के सात गाँवो के लोग अपने दिनचर्या के कामों के लिए छोटानागरा, मनोहरपुर,किरिबुरु,जामदा,बड़बील चक्रधरपुर व चाईबासा ज़िला मुख्यालय के लिए आना जाना करते है.जिससे वर्षात के दौरान उस पुलीया से स्कूली छात्र छात्राओं समेत आम लोगों व सरकारी कर्मचारियों को आना जाना मुश्किल हो जाएगा.वहीं सारंडा क्षेत्र के दौरे में गये युवा समाजसेवी सुशील बारला से ग्रामीनो ने गुहार लगाई है,की वर्षात से पूर्व पुलीया का निर्माण कराया जाय.ग्रामीनो की ज्वलंत समस्याओं को देखते हुए युवा.समाजसेवी श्री बारला ने जिला प्रशासन से वर्षात आने से पूर्व उक्त पुलीया का अतिशीघ्र निर्माण कराने की मांग किया है.ताकी उस पुलीया से होकर आम लोगों व स्कूली बच्चों का आना जाना सुचारु रूप से हो सके.