मनोहरपुर-जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा पर,युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप.
श्री मुण्डा ने अपने उपर लगे आरोपों को,विधायक दीपक बिरुवा का बताया साज़िश.मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना में जगन्नाथपुर की एक युवती ने झींकपानी के जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा पर उसके संग दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है.वहीं शिकायतकर्त्ता युवती ने जिप सदस्य श्री मुंडा पर प्रज्ञा केंद्र खोलवाने एवं राजनीति में प्रतिष्ठित पद देने का झांसा देकर पहली बार 12 फरवरी को उनके साथ दुष्कर्म किया था.साथ ही पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है,कि श्री मुंडा ने उन्हें झाँसा देकर कई महीनों तक गांव गांव घुमाता रह और उनके साथ दुष्कर्म करता रहा.वहीं पीड़ित महिला के अनुसार प्रज्ञा केंद्र खोलने के एवज में जॉन मीरन मुंडा ने उनसे पचास हजार रुपये भी लिया था.महिला का आरोप है कि इस दौरान वह पेट से भी हो गई थी.जबकी जॉन मिरन मुंडा ने उन्हें जबरय उसके पेट में पल रहे बच्चे को गिराने की दवा भी खिलाई थी.जिसके बाद से वो बीमार रहने लगी.इस पर जब युवती ने जॉन मीरन मुंडा पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने जान से मारने की और जंगल मे छोड़ने की धमकी भी दिया.श्री मुंडा ने कहा आरोप के पीछे,चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा की साजिशः-अपने उपर लगे आरोपों को ग़लत बताते हुए जॉन मीरन मुंडा ने कहा,कि युवती पर पूर्व में भी एक केस है,जिसे लेकर स्वयं उस युवती ने उनसे सहयोग मांगा था.साथ ही युवती को राजनीति में आने और राजनीति सिखने की भी बात कहा.वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जब युवती उनसे बार बार पैसे की मांग करने लगी तो वो समझ गया कि ये राजनीति नहीं सिर्फ पैसा लेना चाहती है,जिस कारण उन्होंने उस युवती से संपर्क तोड़ दिया.जिसके बाद युवती ने उन्हें ब्लैकमेल करने लगी.इस बावत जॉन मिरण मुंडा ने कहा,की इन सब के पीछे चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा का हाथ है.जो एक साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है.