आनंदपुर-विजय भेंगरा पार्टी अनुशासनहीनता के आरोप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पद से निष्काशीत.अनिल भुइयाँ को कार्यकारी “अध्यक्ष”बनाया गया.

मनोहरपुरः शुक्रवार को आनंदपुर प्रखण्ड अर्न्तर्गत ग्राम मोरंग में झामुमो कार्यकर्त्ताओ की बैठक ज़िला अध्यक्ष सह माननीय विधायक चक्रधरपुर सुखराम उराव जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में विगत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान आनंदपुर प्रखण्ड अध्यक्ष विजय भेंगरा के जिला परिषद् सदस्य का चुनाव जीतने के उपरान्त अध्यक्ष /उपाध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान भाजपा समर्पित उम्मीदवार के पक्ष में मत देने को लेकर विजय भेंगरा को प्राथमिक सदस्यता एवं आजीवन सदस्यता से झामुमो पार्टी से विमुक्त करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही बैठक में अनिल भुईयाँ को आनंदपुर प्रखण्ड का कार्यकारी “अध्यक्ष”' बनाने का प्रस्ताव लाकर पारित किया गया।इस बैठक में मुख्य रूप से झामुमो के ज़िला उपाध्यक्ष सह ज़िला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दीपक प्रधान,ज़िला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य,ज़िला संगठन सचिव रंजीत यादव समेत दर्जनो पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.