मनोहरपुर-,मनरेगा योजना का निरीक्षण के दौरान,लकड़ी पुलिया से नीचे गिरे लोकपाल व बीडीओ.
मनोहरपुरः शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम ज़िला लोकपाल अरुणाभकर और मनोहरपुर बीडीओ हरी उराँव मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण के दौरान डिम्बूलि गाँव जाने के क्रम में जारिक़ा नाला लकड़ी पुलिया से क़रीब 10 फ़िट नीचे गिर पड़े.जिससे दोनो को पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आइ है.वहीं उनके साथ जा रहे प्रखण्ड कर्मीयों ने दोनो को निकालने में मदद किया.साथ ही मनोहरपुर सीएचसी में ले ज़ाया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने उपचार के बाद लोकपाल एवं बीडीओं को छुट्टी दे दी गई है.