मनोहरपुर-रायकेरा से उपमुखिया बिरसा धनवार एवं मकरंडा पंचायत से उपमुखिया भीमसेन महतो बने.

मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा एवं मकरंडा पंचायत में उपमुखिया पद के लिये पंचायत भवन सभागार में वोटिंग कराया गया.रायकेरा पंचायत से बिरसा धनवार,गणेश नापित एवं बंधना तिर्की ने उपमुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया.वोटिंग के दौरान बिरसा धनवार को 7,गणेश नापित को 3 एवं बंधना तिर्की को 2 वोट मिले.वहीं उपमुखिया पद पर वोटिंग के दौरान बिरसा धनवार को सर्वाधिक वोट प्राप्त हुआ और उन्हें विजयी घोषित किया गया.वहीं मकरंडा पंचायत भवन सभागार भीमसेन महतो एवं सुमन लकड़ा ने उपमुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया.वहीं चुनावी प्रक्रिया में भीमसेन महतो को 9 वोट एवं सुमन लकड़ा को 3 वोट मिले. वोटिंग के दौरान सर्वाधिक वोट भीमसेन महतो को मिलने पर उपमुखिया पद पर श्री महतो को विजयी घोषित किया गया.इसके साथ ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम के तहत रायकेरा पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया रानी कच्छप समेत वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाया गया.वहीं मकरंडा पंचायत भवन में नवनिर्वाचित मुखिया रानी गुड़िया समेत सभी वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाया गया.इस मौक्के पर उपस्थित निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरि उरांव व निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रविश राज सिंह ने सभी नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों को शपथ ग्रहण के उपरांत पंचायत के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने में अहम् योगदान देने को कहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.