मनोहरपुर-नवनिर्वाचित मुखियाओं व प्रखंडक़र्मीयों का परिचय सत्र के दौरान,बीडीओ ने दी योजनाओं की जानकारी.
मनोहरपुर: मंगलवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में नवनिर्वाचित मुखियाओं व प्रखंडकर्मीयों का परिचय सत्र चला।बैठक में नवनिर्वाचित मुखियाओं व प्रखंडकर्मीयों के द्वारा बारी - बारी से परिचय प्राप्त किया गया।वहीं परिचय सत्र के दौरान बीडीओ हरि उरांव ने नवनिर्वाचित मुखियाओं को अपने अपने पंचायत क्षेत्र के पंचायत भवनों को बिजली, शिक्षा,स्वच्छ सुसज्जित रखने को कहा।साथ ही वार्ड मेम्बरों के संग बैठक कर स्वशासन समिति गठन करने को कहा।साथ ही सेविकाओं के साथ मिलकर विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन और एकल महिला पेंशन को सत प्रतिशत फॉर्म भरकर पेंशन दिलाने के लिए कहा।वहीं प्रखंड में जिस जिस पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का निर्माण हो रहा है सभी आवासों को जल्द से जल्द पुर्ण कराना है।साथ ही प्रखंड के सभी पंचायतों में आगामी 4-10 जुलाई तक अमृत महोत्सव मनाने को कहा है।मौके पर बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,बीपीओ विशाल गुप्ता, प्रखंड समन्वयक कविता महतो,मुखिया सुखराम सांडिल, अशोक बंदा,पंचायत सेवक सिद्धेश्वर होनहागा, रोजगार सेवक अवधेश यादव आदि प्रखंडकर्मी व मुखिया मौजूद थे।