मनोहरपुर-घाघरा रेल हाल्ट का आठवां स्थापना दिवस मना,ग्रामीणों में उत्साह का माहौल.

मनोहरपुर :-चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा मुंबई मार्ग अवस्थित मनोहरपुर और पोसैता रेलवे स्टेशन के बीच घाघरा रेल हाल्ट को आठवां स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।आयोजन घाघरा हाल्ट संघर्ष समिति की अगुवाई में ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाया। इस मौके पर अप सारंडा मेमू पैसेंजर ट्रेन के चालक व सहचालक का भव्य स्वागत एवं ट्रेन के इंजन को फूलो से सज्जा कर आगे की ओर रवाना किया गया.ट्रेन के चालक , सहचालक को पुष्प माला पहना उनका स्वागत किया गया। मुह मिठ्ठा कर उन्हें आगे रवाना किया गया।विदित हो कि घाघरा सहित लगभग दर्जन भर गांव के लोगो का वर्षो की मांग के बाद 20 जून 2014 को घाघरा पैसेंजर हाल्ट ( घाघरा स्टेशन) का विधिवत उदघाटन हुआ था।उस दिन से घाघरा हाल्ट पर पैसेंजर ट्रेन का ठराव शुरू हुआ था। घाघरा हाल्ट के आठवां स्थापना दिवस के मौक्के पर में ढिपा पंचायत के मुखिया सह घाघरा हाल्ट संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य रहे अशोक बांदा,राजबिहारी महतो, राजेश महती,दशरथ पूर्ती समेत घाघरा हाल्ट संघर्ष समिति के पदाधिकारी, सदस्य समेत काफी संख्या में दर्जनो गाँव के ग्रामीण उपस्थित थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.