चिरिया-वर्दी के लिए काटे रकम वापस करने की मांग।

मनोहरपुरः(संवाददाता, चिरिया) वर्दी के लिए सुरक्षा कर्मियों के वेतन से काटे गए रकम की वापसी के लिए गुवा चिरिया खान श्रमिक संघ के महामंत्री राजेश विश्वकर्मा ने मेसर्श सिक्यूरिटी प्राईबेट लिमिटेड( एम एस एम इ) रांची को एक पत्र लिखा है। पत्र मे उन्होंने कहा है कि टेंडर के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी को वर्दी के लिए सुरक्षा कर्मियों से पैसे नही लेने है। बाबजूद मई महीने का मासिक वेतन से 37 सुरक्षा कर्मियों से 400 रूपया काट लिए गए। जो गलत है उन्होंने सुरक्षा एजेंसी ( एम एस एम ई) से सुरक्षा कर्मियों के काटे गए। रकम को जल्द वापस करने की मांग की है।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार