चिरिया-वर्दी के लिए काटे रकम वापस करने की मांग।

मनोहरपुरः(संवाददाता, चिरिया) वर्दी के लिए सुरक्षा कर्मियों के वेतन से काटे गए रकम की वापसी के लिए गुवा चिरिया खान श्रमिक संघ के महामंत्री राजेश विश्वकर्मा ने मेसर्श सिक्यूरिटी प्राईबेट लिमिटेड( एम एस एम इ) रांची को एक पत्र लिखा है। पत्र मे उन्होंने कहा है कि टेंडर के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी को वर्दी के लिए सुरक्षा कर्मियों से पैसे नही लेने है। बाबजूद मई महीने का मासिक वेतन से 37 सुरक्षा कर्मियों से 400 रूपया काट लिए गए। जो गलत है उन्होंने सुरक्षा एजेंसी ( एम एस एम ई) से सुरक्षा कर्मियों के काटे गए। रकम को जल्द वापस करने की मांग की है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.