मनोहरपुर-रायकेरा में विधिक जागरूकता शिविर लगाकर,छात्र छात्राओं को किया जागरुक.

मनोहरपुरः बुधवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार प०सिंहभूम,चाईबासा के तत्वाधान में सनमत प्रा० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायकेरा,मनोहरपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें डालसा से मिलने वाली सेवाओ की जानकारी,बाल विवाह अधिनियम,बाल श्रम ,शिक्षा का अधिकार,गर्भपात एवं लिंग जांच निषेध अधिनियम,मानव तस्करी अधिनियम,सीनियर सिटीजन एक्ट्स,टोल फ्री नंबर1098 , 100, 104एवं 108 ,एवं अन्य कानूनी के बारे जानकारी दी गई ,साथ ही सेंटर फॉर कैटलजिंग चेंज के द्वारा ,किशोर किशोरी युवा मैत्री केंद्र ,बाल विवाह, कम उम्र में विवाह होने से शारीरिक एवं मानसिक प्रभाव ,युवा मैंत्री केंद्र में पोषण एवं मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं की पूर्ण जानकारी दी गई.इस शिविर में संस्थान के पदाधिकारी,कर्मचारी,छात्र-छात्राओं ,PLV अशोक कुमार महतो,जोसेप लुगुन,सेंटर फॉर कैटलजिंग चेंज के मनोहरपुर प्रखंड के क्लस्टर को ऑर्डिनेटर गोवर्धन ठाकुर ,एवं सहयोगी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.