मनोहरपुर-संत अगस्तीन होस्टल गोलीकांड का आरोपी याकूब गिरफ़्तार,न्यायिक हिरासत में गया जेल

मनोहरपुरः मनोहरपुर संत अगस्तीन होस्टल में विगत 9 मार्च को हुई ग़ोलीकांड का मुख्य आरोपी याकूब टूटी गुदड़ी(बरकेल) निवासी को मनोहरपुर पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.इस गोलीकांड में संत आस्तीन काँलेज मनोहरपुर के छात्र रहे ज़रायकेला(सागजुड़ी) निवासी मोहन गुड़िया से आपसी रंजिश को लेकर याकूब टूटी ने उन्हें गोली मारी थी.गोली उनके दाँए पैर पर लगीं थी.इस घटना के बाद फ़रार चल रहे आरोपी याकूब को मनोहरपुर पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है.जिसे आज न्यायिक हिरासत में चाईबासा चालान किया गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.