मनोहरपुर-डिम्बूलि में एस्पायर संस्था की ओर से,कार्यक्रम योजना की हुई समीक्षा बैठक.
मनोहरपुरः रविवार को मनोहरपुर प्रखंड के डिंबुली पंचायत में एस्पायर संस्था द्वारा कार्यक्रम समीक्षा एवं योजना बैठक किया गया। इस बैठक में मनोहरपुर प्रखंड के भाग -1 के जिला परिषद् सदस्य श्री जयप्रकाश महतो जी और 15 पंचायतों के मुखिया, उप मुखिया और वार्ड सदस्य आदि शामिल थे। साथ ही एस्पायर संस्था के नोवामुंडी ब्लॉक के प्रखण्ड समन्वयक, मनोहरपुर ब्लॉक के प्रखण्ड समन्वयक, प्रखण्ड lep सम्नवयक, आनंदपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड समन्वयक,मनोहरपुर प्रखंड के सभी GPCM और सभी NRBCT शामिल थे। * बैठक में सभी सदस्य ने अपना अपना ने परिचय दिए ।बैठक में निम्न गतिविधियां की गई:1) स्वागतऽ-सभी अतिथियों को गुलदस्ता दे कर स्वागत किया गया।2) कार्यक्रम समीक्षा ः-। राजेश सर एवं तबरेज सर ने विस्तारपूर्वक एस्पायर के कार्य को बताए । एस्पायर संस्था मुख्यत: तीन स्तंबो पर कार्य कर रही हैएस्पायर संस्था मुख्यत: तीन स्तंबो पर कार्य कर रही है 1.Accessसमुदाय को स्कूल से जोड़ना ।2.LearningNRBCRBCFLNCERC3.GovernessPRISTAKEHOLDERGOVERNMENT TEACHERजिला परिषद् जयप्रकाश महतो जी बोले कि एस्पायर संस्था के सभी कार्यों में मदद करेंगें ।इसके बाद सभी पंचायत से आए हुए PRI Members अपना अपना बात रखे । बीच में ढीपा पंचायत के मुखिया श्री अशोक बांदा जी आए, उनको शाल देकर सम्मानित किया गया, क्योंकि अशोक जी ने एस्पायर संस्था के साथ मिलकर एस्पायर के कार्यों को सफल बनाया। अंत में फीडबैक लिया गया। जिसमें सभी अपना अपना फीडबैक दिए। उसके बाद ग्रुप फ़ोटो हुआ ।अंत में उपस्थित जनप्रतिनिधियो का संस्था की तरफ़ से धन्यवाद दिया गया.