मनोहरपुर-अग्नीपथ योजना के विरुद्ध,कांग्रेसीयों ने किया धरना प्रदर्शन.
मनोहरपुरः सोमवार को मनोहरपुर, विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत मनोहरपुर अवस्थित हाजरा प्रांगण में केंद्र सरकार की दमनकारी नीति एवं अग्नी पथ योजना के खिलाफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटि द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अन्तर्गत सुभाष नाग की अध्यक्षता विरोध प्रदर्शन किया गया.वहीं श्री नाग ने कहा की केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के युवाओं के भविष्य को गर्त में ढकेला जा रहा है, पढाई-लिखाई करने वाले नौजवान 20-25 वर्ष की उम्र में बेरोजगार हो जाएंगे। अब तक भारतीय सेना में क्लास के आधार पर आरक्षण पर नौकरियां मिलती थी अब वह भी समाप्त हो जाएगी. नाहीं अग्निवीरों को विकलांगता भता मिलेगा नाहीं पूर्व सैनिकों की भाँति मिलने वाली स्वास्थ्य योजनाओं की लाभ मिलेगी.और नाहीं C.S. D की सुविधाएँ - योजना का लाभ मिलेगा.इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से विधान सभा प्रभारी सुभाष नाग ने इस संबध में उपरोक्त बाते जोरदार ढंग सेरखी .इस मौक्के पर कोंग्रेसी वरिष्ठ नेता अशोक सिंह दिलबरखाखा,अशोक साहू गुदड़ी प्रखण्ड अध्यक्ष अमल लोमगा, जयप्रकाश महतो,अरुण नाग,पंचदेव चौधरी,बर्फ़ी सिंह अकबर हवारी, राजकिकोर शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।