मनोहरपुर-वर्षारंभ होते ही थाना व स्कूल सड़क मार्ग बना तालाब,आम लोगों समेत स्कूली बच्चों का आना जाना हुआ दूभर.
मनोहरपुरः शनिवार को पहली बारिश होते ही मनोहरपुर का मौसम सुहावना हो गया है.ज़िससे चिलचिलाती धूप व प्रचंड गर्मी से लोगों ने राहत की साँस लिया.किंतु झमाझम बारिश के चलते प्रचंड गर्मी से राहत मिलने से आम जनजीवन में जहाँ ख़ुशी की लहर है.वहीं मनोहरपुर थाना व स्कूल मार्ग में भारी जलजमाव होने से पुरा क्षेत्र तालाब में तब्दील हो गया है.ज़िससे वहाँ रहने वाले आम लोगों समेत स्कूली बच्चों का आना जाना दूभर हो गया है.स्थानीय ग्रामीनो ने प्रशासन से मनोहरपुर थाना परिसर से सटे सार्वजनिक पुस्तकालय से बीस खोली मुहल्ला तक जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार एवं जलनिकासी की व्यवस्था करने की मांग किया है.ताकी वर्षात के मौसम में भारी जलजमाव से आम लोगों समेत स्कूली बच्चों को इससे राहत मिल सकें.