मनोहरपुर-ड़िम्बुली पंचायत से बुधराम सुरीन एवं गंगदा पंचायत से सोधो चंपिया उपमुखिया बने.
मनोहरपुर : प्रखंड के डिम्बुली पंचायत के बुधराम सुरीन और गंगदा के पंचायत के सोधो चांपिया बने उपमुखिया।मनोहरपुर प्रखंड के डिम्बुली पंचायत भवन में उपमुखिया के लिए बुधराम सुरीन और नमिता देवी के बीच वोटिंग हुआ।जिसमें बुधराम सुरीन को 7 और नमिता देवी को 4 वोट मिला।निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरि उरांव ने मुखिया हल्यानी जाते,उपमुखिया बुधराम सुरीन व वाड सदस्यों को शपथग्रहण दिलाया।वहीं गंगदा पंचायत में उपमुखिया के लिए साधो चांपिया,कुदा चांपिया और चंदु चंपिया ने नमांकन किया।चंदु चांपिया ने नाम वापस ले लिया।वहीं सोधो चांपिया को 7 और कुदा चांपिया को 4 और 2 वोट रिजेक्ट हो गया।वहीं निर्वाची पदाधिकारी रविशराज सिंह ने मुखिया सुखराम सांडिल,उपमुखिया साधो चांपिया समेत वाड सदस्यों को शपथग्रहण दिलाया।मौके पर बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा, पंचायत सेवक मिहिर चंद्र गोराई, भोलानाथ महतो,रोजगार सेवक अवधेश यादव,अरविन्द प्रधान,रवि शाह आदि मौजूद थे।