मनोहरपुर-उपमुखिया चुनाव का अंतिम दौर संपन,नवनिर्वाचित मुखिया,उपमुखिया समेत वार्ड सदस्यों को दिलाया सपथ.

मनोहरपुर पंचायत पश्चिमी से परतोष यादव उपमुखिया बनेमनोहरपुर :  मनोहरपुर प्रखंड के उपमुखिया  पद के लिये बुधवार को अंतिम चुनाव मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत भवन सभागार में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हरी उराँव की अध्यक्षता में संपन हुई.सर्वप्रथम मनोहरपुर पंचायत(पश्चिमी)के नवनिर्वाचित मुखिया एवं सभी वार्ड सदस्यो को गोपनीयता का  शपथग्रहण दिलाया गया.वहीं उपमुखिया के वोटिंग के दौरान परतोष यादव और सुलताना बेगम ने नामांकन दाखिल किया.वोटिंग के दौरान परतोष यादव को 4 वोट और सुलताना बेगम को 3 वोट मिले.वहीं परतोष यादव ने उपमुखिया पद पर अपनी जीत दर्ज किया.निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरि उरांव ने उपमुखिया परतोष यादव को गोपनीयता का शपथपत्र पढ़ाया.इस मौक्के पर बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,प्रखंड नाजिर बसंत लागुरी,पंचायत सेवक श्यामपद महतो,रोजगार सेवक किरण नायक,बीएफटी सुरेश यादव आदि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.